PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में tp नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बाइक पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए एक युवक को गिरफ़्तार किया। और उसके कब्जे से अवैध शराब और बाइक जब्त की। Tp नगर sho अनिता रानी ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर शुक्रवार को नया गांव रोड रेलवे पटरी के निकट पर कलाली गांव (रोहट) निवासी रामप्रसाद पुत्र चोखाराम विश्नोई को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से देशी शराब के 240 पव्वे मिले। इस पर अवैध रूप से शराब परिवहन करने के मामले में उसे पकड़ा और शराब और बाइक जब्त की। करवाई के दौरान asi ओम प्रकाश चौधरी, कांस्टेबल
रामनिवास, महेंद्र कुमार, दौलत राम शामिल रहे