PALI SIROHI ONLINE
डूंगरपुर-दोवड़ा थाना पुलिस ने मोटर की कॉपर वायर चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए वायर भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
दोवड़ा थानाधिकारी मदनलाल ने बताया कि पंकज पुत्र तुलसीराम पारगी निवासी सुलई खास ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की उसके घर के सामने ही खेत में एक बोरवेल खुदा हुआ है, जिसमें पानी की सबमर्सिबल मोटर लगाई हुई थी। साथ में कॉपर वायर 500 फीट लगाया था। 30 सितंबर की रात के समय अज्ञात चोर कॉपर वायर काटकर चुराकर ले गए, जिसका पता दूसरे दिन सुबह के समय लगा।
मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में आरोपी दयाराम (21) पुत्र अर्जन कटारा मीणा निवासी सुलई खास फला तलैया को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कॉपर वायर चोरी की वारदात को कबूल कर लिया है। वहीं, आरोपी के कब्जे से चोरी किए वायर बरामद कर लिए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।