PALI SIROHI ONLINE
पाली-महंगाई के इस दौर में महज 1 रुपए में बेटी का निकाह करवाने के बारे में कोई परिवार सोच भी नहीं सकता। लेकिन आम मुस्लिम समाज विकास समिति, मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति ऐसा कर रही है।
पाली में दूल्हा-दुल्हन पक्ष से महज एक-एक रुपया उपहार में लेकर निकाह करवाया जा रहा है। यह दूसरा साल है जब समिति सामूहिक निकाह करवा रही रहै। इस बार 10 अक्टूबर 2024 को यह आयोजन हैदर कॉलोनी स्थित साल वाले बाबा दरगाह परिसर में होगा। जिसमें 48 जोड़ों का निकाह पढ़ा जाएगा। इसको लेकर समिति के जुड़े लोग तैयारियों में जुटे हैं।
समिति के मीडिया प्रभारी मो यासीन सबावत ने बताया- बढ़ती महंगाई में कई परिवारों को बेटी के हाथ पीले करवाने के लिए कर्ज तक लेना पड़ता है वही इसकी दूसरी तस्वीर यह भी देखी जाती है कि निकाह के दौरान कई परिवार फिजूलखर्ची भी करती है। उसे रोकने के उद्देश्य से सामूहिक निकाह करवाने का निर्णय आम मुस्लिम समाज विकास समिति, मुस्लिम युवा फाउंडेशन समिति ने लिया है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में भी समिति ने सामूहिक निकाह का आयोजन करवाया था। समाज के भामाशाह के सहयोग से यह आयोजन करवाया जाता है।
भामाशाहों के सहयोग से होता है आयोजन
समिति के अध्यक्ष हाजी अहमद कादरी (घोसी) व संस्थापक साबिर जोया ने बताया कि भामाशाह के सहयोग से सामूहिक निकाह का आयोजन किया जाता है। निकाह के दौरान सारी व्यवस्था समिति की होती है। निकाह में दुल्हन को उपहार में मसेरी, अलमारी, सिलाई मशीन, गैस का चूल्हा, बुरखा, पानी कैम्प, लड़की को निकाह का जोड़ा सहित जरूरत के सामान आदि गिफ्ट दिए जाते हैं।
तैयारियों में जुटे पदाधिकारी
प्रवक्ता फारूक काका ने बताया कि सामूहिक निकाह की तैयारियों में हाजी शाकिर गोरी, हाजी ईस्माइल छिपा मोइन, बरकत भाई, मेहराज अली, जावेद सिरोहा, शाहिद पिनु, खालिद कादरी, आलमिन भाटी, जावेद पठान, परवेज अंसारी, अकरम खान, फिरोज चितारा, रमजान भाटी, अनवर अली सुहाना, अयुब सुलेमानी, फकीर मोहम्मद चढ़वा, राजू रंगरेज, संजू अब्बासी, अनवर अली, गुलाम मुस्तफा, नोसाद अली, वाहिद अली, इरफान पठान, सत्तार पठान, फारुख रंगीला, फिरोज खिलेरी, साबीर भाटी, नबी हयात, फैजान आदि जुटे हुए हैं