PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर जिले में सायला उपखण्ड के आलवाड़ा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 2 साल से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे है। इससे स्टूडेंट्स की पढ़ाई नहीं हो रही है। बार-बार जिला शिक्षा अधिकारी व शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को ज्ञापन देने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इससे सोमवार को स्टूडेंट्स और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। स्कूल के 260 से अधिक छात्र-छात्राएं व ग्रामीण स्कूल गेट पर ताला लगाकर स्कूल के आगे धरने पर बैठ गये।
8 में से 5 पद खाली, पढ़ाई हो रही बाधित
आलवाड़ा सरपंच सावलाराम चौधरी ने बताया कि गांव की स्कूल में पिछले 2 साल से शिक्षक के पद रिक्त चल रहे है। वही स्कूल में शिक्षकों के कुल 8 पद है जिसमें सिर्फ 3 पद पर ही शिक्षक कार्यरत है जिससे कुल 5 पद पिछले 2 साल से रिक्त चल रहे है। जिससे विद्यार्थियों की पढाई भी नहीं हो पा रही है।
इसको लेकर सरपंच, विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने कई बार जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर अवगत कराया तथा करीब 4 माह पहले जालोर आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को भी ज्ञापन देकर ग्रामीणों ने रिक्त पदों के बारे में अवगत कराया था। जिस पर उन्होंने जल्दी समाधान का आश्वासन दिया था। लेकिन आज दिन तक कोई समाधान नहीं हुआ। जिससे गुस्साएं छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह स्कूल के गेट पर ताला लगाकर स्कूल के आगे धरने पर बेठ गए