PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
जालोर-.पुलिस ने चोरी का माल बेचने और खरीदने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी चोरी का माल पाली व जोधपुर में बेचते थे। इससे मिलने वाले रुपए से मौज मस्ती करते थे। बिशनगढ पुलिस ने चोरी का माल बेचने व खरीदार सहित दो आरोपी मोहम्मद सलीम, मोहम्मद आमीन सांखला को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त किया है।
बिशनगढ थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि बिशनगढ, जालोर कोतवाली, बागरा एवं अन्य पड़ोसी जिले जोधपुर, पाली व बालोतरा सहित विभिन्न थाना क्षेत्र के गांवों में सूने कृषि कुएं, खेत, रहवासी कॉलोनियों में बाइक और कार से घूमकर रेकी करते थे। जिसके बाद देर रात को लोहे के गेट को चोरी कर पिकअप में डालकर पाली व जोधपुर ले जाकर बेचते थे। चोरी के सामान से मिलने वाले पैसों से मौज मस्ती करते थे।
पन्नालाल ने बताया कि बिशनगढ निवासी रमेश कुमार चौधरी के कृषि कुएं के लोहे का गेट 6 सितंबर की रात को चोरी कर ले गये थे। जिसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जिसमें रविवार को बिशनगढ पुलिस ने पाली जिले के सदर पुलिस थाना क्षेत्र के मंडिया रोड पर स्थित शेखों की ढाणी निवासी मोहम्मद सलीम (36) पुत्र पीरूखान मोयला व चोरी का माल खरीदार जोधपुर जिले के घंटा घर स्थित मार्केट निवासी मोहम्मद आमीन सांखला (21) पुत्र अब्दुल हमीद लोहार को गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल एक आरोपी पाली जिले के देसुरी पुलिस थाना क्षेत्र के गुडा अखेराज निवासी साबिर खान पुत्र अमरूदीन की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बिशनगढ के अलावा जालोर कोतवाली, बाकरा और अन्य जिलों के जोधपुर, पाली व बालोतरा थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों को करना कबूल किया है। वहीं, आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
कार्रवाई टीम में थानाधिकारी पन्नालाल, हेड कांस्टेबल नारायणलाल, कांस्टेबल हीरसिंह, परबतसिंह, निम्बाराम, राकेश कुमार, नरेश कुमार, तकनीकी सहायक त्रिलोक सिंह रहे।