PALI SIROHI ONLINE
फालना ने हाइफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के बलिदान दिवस पर दी श्रद्धांजलि। कार्यक्रम 23 सितंबर को आयोजित होता है, परन्तु समाज बंधुओं को कोठा पाली में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जाने कि वजह से फालना में एक दिन पूर्व मनाया।
रावणा राजपूत छात्रावास भवन फालना में विद्यार्थियों द्वारा समाज के हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह शेखावत के 106 वे बलिदान दिवस पर मेजर शेखावत के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रावणा राजपूत छात्रावास व्यवस्थापक सुख सिंह खंगारोत ने कार्यक्रम में मेजर की शौर्य गाथा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 23 सितंबर 1918 में लड़े गए प्रथम विश्व युद्ध में पाली जिले के शूरवीरों ने घोड़े पर सवार होकर युद्ध किया जर्मन की सेना ने इजराइल के हेफा शहर पर कब्जा कर दिया था उसे जर्मन सेना से लोहा लेते हुए महज 1 घंटे में हेफा शहर को आजाद कराया , इस सेना का नेतृत्व मेजर दलपत सिंह शेखावत ने किया ।इस युद्ध में मेजर शहीद हुए। इस शहादत पर मेजर को सेवा का सम्मान मिलिट्री क्रॉस दिया गया। हाइफा युद्ध की याद में दिल्ली में तीन मूर्ति स्मारक बना हुआ है जिसमें एक मूर्ति मेजर दलपत सिंह शेखावत की है ।अब तीन मूर्ति स्मारक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हेफा चौक रख दिया गया है।
कार्यक्रम आयोजन पश्चात 23 सितंबर को कोटा में हाइफा हीरो का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु सभी ने प्रस्थान किया। इस अवसर पर गोवर्धन सिंह सोलंकी फालना गांव ,लक्ष्मण सिंह चौहान, पंकज दरीयानी, यशपाल सिंह मांगलिया,अशोक सिंह पवार, रीतिक कटारा ,कोमल चौधरी, बालेश ,रोहित आयुष शर्मा आदि छात्र उपस्थित थे।