PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
सिरोही जिले में सांसद की मेहनत लाई रंग सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयासों से वाहन चालकों को सिरोही मंडार हाईवे पर टोल से मिली मुक्ति कुछ दिन पूर्व सिरोही जालोर सांसद लुंबा राम चौधरी ने सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर की थी मांग अब टोल टैक्स बंद होने से आम वाहन चालक को धन के साथ टोल पर लगने वाले जाम से मिलेगी मुक्ति
सिरोही मंडल हाईवे पर पूर्व में भी सांसद लुंबाराम चौधरी के प्रयास सफल हुए थे परंतु टोल टैक्स एजेंसी द्वारा बार-बार हाईकोर्ट से स्टे लाकर लोगों से टोल वसूली करते रहे टोल अवधि पूरी होने के बाद भी लंबे समय से सिरोही मंडार हाईवे पर लगे टोल नाके से टोल वसूली का खेल जारी था
गौरतलब है कि टोल कंपनी द्वारा 2 साल में करीबन 20 बार टोल का स्टे लाकर टोल वसूली निरंतर की जा रही थी इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने वह वाहन चालकों ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सिरोही प्रभारी को भी कई बार टोल हटाने के लिए या काहे की टोल बंद करने के लिए ज्ञापन देकर मांग कर चुके थे परंतु उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया अब सांसद लुंबाराम चौधरी चुनाव जीतने के बाद सांसद पर लगातार लोग टोल बंद करवाने की मांग करते रहे तो सांसद लुंबाराम चौधरी ने भी इस टोल को बंद करवाने के प्रति पूरी लगन निष्ठा से अधिकारियों मंत्रियों के सामने तरीके बंद फीडबैक रख कर आज टोल बंद की स्थानीय वाहन चालकों को सौगात दी जिससे स्थानीय वाहन चालको आमजन में खुशी है वही हर कोई सांसद के प्रयासों की सराहना करते नजर आ रहा है