PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 23 लाभार्थियों को सम्मान के साथ फीता काटकर करवाया गृह प्रवेश
शेष लाभार्थियो को द्वितीय किश्त की जारी
तखतगढ 18 सितम्बर;(खीमाराम मेवाडा) प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में चयनित लाभार्थियों के भवनों का फूलो से सजावकर विधिवत पूजा अर्चना के साथ फीता काट कर गृहप्रवेश करवाया गया एवं लाभान्वित परिवारों का सम्मान कर लाभार्थियों के हाथों से उद्दघाटन करवाया गया। उक्त कार्यक्रम नगर पालिका क्षेत्र तखतगढ़ में अधिशाषी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत के सानिध्य में करवाया गया। उक्त कार्यक्रम में कनिष्ठ अभियंता आकाश त्रिवेदी व प्रधानमंत्री आवास योजना सीएलटीसी हरीश राठौर एवं पालिका कार्मिक भी उपस्थित रहे। अधिशासी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत में बताया कि पालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल स्वीकृत लाभार्थी 181 है। जिसमे 23 लाभार्थियों के मकान पूर्ण होने से गृहप्रवेश करवाया गया है। शेष लाभार्थियो को द्वितीय किश्त जारी कर दी गई है। उक्त लाभार्थियो द्वारा लीन्टेल लेवल तक का कार्य किया गया।
गीला व सुखा कचरा को ऑटो टीपर मे डालने के लिए किया जागरूक, वही तखतगढ़ नगर पालिका प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छाता” की थीम पर प्रदेश एवं देश भर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इसी के तहत् बुधवार को अधिशाषी अधिकारी नीलकमल सिंह राणावत के सानिध्य में “स्वच्छता ही सेवा” 15 दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत घर-घर कचरा संग्रहण का कार्यकम के तहत् गीला व सुखा कचरा को ऑटो टीपर में डालने हेतु आम जन को सभा कर जागरूक किया गया। जिसमें पालिका पार्षद श्रीमती गीता देवी मीणा, कनिष्ठ अभियन्ता एस.बी.एम. प्रभारी आकाश कुमार, सफाई निरीक्षक मुकेश कुमार माली, एस.बी.एम. इन्जीनियर चन्द्रपाल सिंह एवं पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।