PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय आहोर द्वारा वन विहार एवं देव दर्शन कार्यक्रम आयोजित
तखतगढ 18 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड विद्या भारती विद्यालय आदर्श शिक्षण संस्थान जालोर द्वारा संचालित खारा रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय की ओर से बुधवार को वन विहार एवं देव दर्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ।
वन विहार एवं देव दर्शन कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को श्री 1008 श्री परम पूज्य महंत श्री राणा भारतीजी महाराज के सानिध्य में श्री धोनारी वीर मोमाजी धाम, निम्बला, श्री 1008 श्री परम पूज्य महंत श्री ईश्वर भारतीजी महाराज के सानिध्य में श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर, भैंसवाड़ा मंदिर दर्शन के लिए ले जाया गया। जिसमें अरुण से पंचमी कक्षा तक के करीब 90 भैया-बहिनों ने भाग लिया। श्री 1008 श्री परम पूज्य महंत श्री राणा भारतीजी महाराज के सानिध्य में वंदना दर्शन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।
आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय में होने वाली वंदना सभा छात्र-छात्राओं को संस्कार देने का सबसे प्रभावी कार्यक्रम है। पठन-पाठन प्रारंभ करने से पूर्व,कोई भी कार्यक्रम से पूर्व सभा में सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।वर्तमान में विद्या भारती के विद्यालयों में होने वाली संस्कार सभा समाज में अलग पहचान बनी है। जिसमें सेवा, संस्कार, राष्ट्रभाव के साथ कई उत्सव, जयंती, जन्मोत्सव का समावेश किया गया है। यह उदगार बुधवार को सभागार में श्री 1008 श्री परम पूज्य महंत श्री राणा भारतीजी महाराज जी ने व्यक्त किए। वन विहार एवं देव दर्शन कार्यक्रम में विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य निर्मल सिंह भाटी ने देव दर्शन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
वहीं विद्यार्थियों को बिस्किट और चॉकलेट की व्यवस्था पूर्व छात्र परिषद् सदस्य यशवर्धन दवे की ओर से की गई। इस दौरान अंताक्षरी,काव्य पाठ, के अलावा विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ, जिसमें उत्साहपूर्वक भैया बहिनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति संरक्षक बाबूदास वैष्णव, व्यवस्थापक कुशल राज प्रजापत, उपाध्यक्ष डॉ. नंदलाल दवे, आचार्या कविता रावल, शकुंतला मांगलिया, मानसी राजपुरोहित, ओमप्यारी प्रजापति, सुप्रिया दवे, आदि उपस्थित रहें।