
PALI SIROHI ONLINE
बाली। मुंडारा,नाना,बेड़ा व मोखमपुरा में 21 से तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री फोलो अप शिविर
मुंडारा।एग्रीस्टेक योजनांतर्गत फार्मर रजिस्ट्री प्रोजेक्ट के तहत मुंडारा, नाना, बेड़ा व मोखमपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 21 से 23 जुलाई तक तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री फोलोअप शिविर का आयोजन किया जा रहा है।मुंडारा पटवारी दौलतसिंह ने बताया है कि शेष रहे फार्मर तीन दिवसीय शिविर में पंचायत मुख्यालय पर फोलोअप शिविर में शिरकत कर लाभान्वित हो।


