
PALI SIROHI ONLINE
माउंट आबू-माउंट आबू में रविवार दोपहर तक बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग के हनुमंत दान चारण के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 120.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस मौसम में अब तक कुल 766.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
बारिश के कारण नक्की झील ओवरफ्लो हो रही है। साथ ही क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े प्राकृतिक झरने भी उफान पर हैं। सुहाने मौसम का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शुक्रवार से रविवार शाम 4 बजे तक 7,947 वाहनों से लगभग 40 हजार पर्यटक शहर पहुंचे।
पर्यटकों की भीड़ नक्की झील, गुरुशिखर, अचलगढ़, पीस पार्क, अधरदेवी मंदिर और देलवाड़ा जैन मंदिर जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर देखी गई। टोल नाके के प्रभारी पंकज माथुर के अनुसार, नगर पालिका को इस दौरान 7 लाख 41 हजार 550 रुपए की आय प्राप्त हुई।


