
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसर प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व पुष्पेन्द्र वर्मा वृताधिकारी वृत शिवगंज के निकट सुपरविजन में बाबुलाल राणा थानाधिकारी पुलिस थाना शिवगंज के निर्देशन में थाना प्रकरण में अनुसंधान अधिकारी ताराराम सउनि, राजेन्द्रसिंह कानि 424 व जीवनलाल कानि 484 की टीम का गठन कर अज्ञात चोरो की तलाश हेतू टीम का गठन का कस्बा शिवगंज में लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया। टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक शख्स किरण कुमार पुत्र हिम्मतमल जाति रावल, उम्र 32 साल, निवासी गायत्री मन्दिर के पीछे आहोर, पुलिस थाना आहोर जिला जालोर को दस्तयाब कर पुछताछ की गई तो आरोपी किरण कुमार द्वारा अपने सहयोगी नरेश पुत्र प्रतापदास जाति सन्त निवासी बेड़ा जिला पाली हाल बिछावाड़ी जिला जालोर के साथ मिलकर दिनांक 18.07. 2025 की रात्रि में सुभाष नगर शिवगंज में मेडिकल दुकान का ताला तोडकर रूपये चोरी करने की बात स्वीकार की। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी गये रूपयो मै से 2384/- रूपये बरामद किये गये व अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 16 एसएन 5866 जब्त की गई है। अभियुक्त से विस्तृत पृछताछ की जा रही है। शेष आरोपी नरेश व चोरी गये रूपयो की बरामदगी के प्रयास जारी है।
घटना विवरणः- दिनांक 19.07.2025 को प्रार्थी भीमाराम पुत्र लसाराम जाति देवासी निवासी आल्पा पुलिस थाना कैलाशनगर हाल शिवगंज द्वारा उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की सुभाष नगर कस्बा शिवगंज में मेरे मामाजी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर के नाम से दूकान है। दिनांक 18.07.2025 को रात्रि में दूकान बन्द कर मैं अपने घर गया था व सुबह आकर देखा तो पाया कि दूकान का ताला टूटा हुआ था व दुकान के गल्ले मैं से 18 हजार रूपये चोरी होना पाया गया वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 143 दिनांक 19.07.2025 धारा 331 (4),305 (क) बीएनएस मे दर्ज कर अनुसंधान ताराराम सउनि के जिम्मे किया गया। आरोपी किरण कुमार द्वारा सह अभियुक्त नरेश के साथ मिलकर इस चोरी के अलावा निम्न चोरिया स्वीकार किया है:-
जिला सिरोही :-
1. कैलाशनगर जिला सिरोही में मेडिकल दूकान में चोरी करना
जिला जालोरः-
1. हरजी जिला जालोर से एक मोबाईल की दूकान में चोरी करना
2. उम्मेदपुर जिला जालोर में मेडीकल दूकान में चोरी करना
3. आहोर से एक मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 16 एसएन 5866 चोरी करना
जिला पालीः-
1. रानी जिला पाली से एक मोटरसाईकिल नम्बर आरजे 15 एसबी 5444 चोरी करना
2. सरकारी अस्पताल रानी से मेडीकल दुकान में चोरी करना
गिरफ्तार अभियुक्तः
किरण कुमार पुत्र हिम्मतमल जाति रावल, उम्र 32 साल. निवासी गायत्री मन्दिर के पीछे आहोर, पुलिस थाना आहोर जिला जालोर
पुलिस टीमः-
1. बाबूलाल राणा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिवगंज
2. ताराराम सउनि पुलिस थाना शिवगंज
3. राजेन्द्रसिंह कानि 424. पुलिस थाना शिवगंज (विशेष भुमिका)
4. जीवनलाल कानि 484, पुलिस थाना शिवगंज


