
PALI SIROHI ONLINE
हीरानन्दजी महाराज की गोल्डन जुबली बरसी पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान पुष्कर में आयोजित होने जा रहे हैं संस्थान प्रवक्ता सुरेश राजपुरोहित बारवा ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कानसिंहजी पुत्र उगमसिंहजी राजपुरोहित निवासी टुंकलिया पुरोहितान वरिष्ठ अतिथि गुलाबसिंहजी पुत्र अचलसिंहजी राजपुरोहित निवासी आना अध्यक्षता पूर्व विधायक डाँ भवरलालजी राजपुरोहित अध्यक्ष शासक सभा एवं सभापति गजेन्द्रसिंहजी राजपुरोहित निम्बोल अध्यक्ष राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान कार्यकारीणी के सानिध्य मैं पुज्य हीरानन्दजी महाराज की 50वीं पुण्यतिथि पर 22 जुलाई सायं 5 से 7 तक सुन्दर काण्ड एवं रात्रि 8 बजे आम सभा का आयोजन होगा जिसमें हवन, ध्वजारोहण के साथ आगामी बरसी की महाप्रसादी की बोलियां होगी 23 जुलाई यज्ञ अनुष्ठान,ध्वजारोहण की रस्म के बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा महाप्रसादी के लाभार्थी हीरसिंहजी पुत्र करणसिंहजी राजपुरोहित निवासी बिठु होंगे धार्मिक कार्यक्रम के सफल आयोजन लेकर राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान पुष्कर की सम्पूर्ण कार्यकारीणी सहित समाजसेवी भामाशाह सभी समाजबन्धु जूटे हुए हैं दो दिवसीय भक्तिमय आयोजन को लेकर राजपुरोहित बन्धु पुष्कर पहुंच रहे हैं