
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के ब्यावर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर बाहरी घाटा तिराहे पर रविवार दोपहर को एक सड़क हादसा हुआ। कार और बाइक की टक्कर में दो भाई घायल हो गए। घायलों को सिरोही सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
बरलूट निवासी अमित और उड़ निवासी केसाराम बाइक से कुंडाल भागली मामाजी मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। बड़ी घाटा तिराहे पर तेज रफ्तार कार से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। कार ड्राइवर ने बचने का प्रयास किया, लेकिन बाइक डिवाइडर पर जा गिरी। कार भी रॉन्ग साइड जाकर पहाड़ी पर चढ़कर पलट गई।
हादसे में अमित और केसाराम के सिर, कमर और पैरों में चोटें आईं। राहगीरों की मदद से दोनों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। कार में सवार लोगों को मामूली चोटें आईं। अस्पताल में डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ घायलों का इलाज कर रहे हैं।


