PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
42वे दिन जवाई बांध का गेज पहुचा 51.00 फीट के करीब, एक माह मे दुसरी बार तिरंगा लाइटों की रोशनी से नहाया जवाई बांध,
तखतगढ 13 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) 3 दिन से बरसात का दौर थमने के बाद भी पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध में मंत्थर गति से पानी की आवक जारी है। जिससे अब 42 वे दिन शुक्रवार रात्रि 10:00 बजे तक जवाई बांध का गेट 50.85 के फीट हो चुका है।
दरअसल पिछले सोमवार को मंगलवार अलसुबह से ही लगातार इंद्रदेव की मेहरबानी ने मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र के सुमेरपुर बीसलपुर बाली देसूरी मुंडारा उपखंड क्षेत्र एवं पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध तथा सहायक सेई बांध जल ग्रहण क्षेत्र में हुई मूसलाधार बरसात होने के बाद क्षेत्र की नाना आमलिया- बेड़ा सहित कई नदियां उफान पर चलने के बाद दो दिन से नदियों का बहाव गेज कम होने से जवाई बांध में लगातार मंथर गति से पानी की आवक होने लगी। जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमार ने बताया कि दो दिन से नदियों का बहाव भी काम हो गया।
जिससे शुक्रवार देर रात 10:00 बजे जवाई बांध का गेज 50.85 फीट के साथ 4848.30 एमसीएफटी पानी रिजर्व हो चुका है। सहायक सेई बांध से भी पानी की आवर्त जारी
एक माह मे दुसरी बार तिरंगा लाइटों की रोशनी से नहाया जवाई बांध, जल संसाधन विभाग ने किसानो की खुशखबरी के लिए एक माह मे दूसरी बार जवाई बांध को शुक्रवार से तीन दिनों तक तिरंगे की रोशनी से नहाया गया जिसका नजारा कमांड के किसान निहारेंगे 13 सितम्बर को तेजा दशमी, बाबा रामदेव जयंती व खेजड़ली बलिदान दिवस, 14 को राजस्थान जल महोत्सव 2024 व 15 सितम्बर को ‘अभियन्ता दिवस’ के अवसर पर, तिंरगा लाइटों से फिर जगमग होगा जवाई बांध, जल संसाधन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस पर भी तिरंगा लाइटों की रोशनी का कर चुका आयोजन है।
वीडियो
आज मेरी माताजी कमला देवी जी अग्रवाल की पुण्यतिथि पर शत शत नमन @पिन्टू अग्रवाल