
PALI SIROHI ONLINE
बाली। नाना रेलवे स्टेशन के समीप चामुंडेरी से कोठार के बीच रेलवे पटरी के पास मिला युवक का शव, शव मिलने की सूचना मिलते ही बेडा पुलिस चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा मय जाब्ता पहुचे घटना स्थल, पुलिस ने शव को भिजवाया मोर्चरी, मृतक के पास किसी तरह के पहचान के दस्तावेज नही मिलने के बाद पुलिस ने शव को चामुंडेरी मोर्चरी भिजवा कर शिनाख्ती के प्रयास किये शुरू, प्रथमदर्शया ट्रेन से गिरने से युवक की मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा, पुलिस मृतक की शिनाख्ती के साथ हादसे के कारणों की भी जांच कर रही है


