PALI SIROHI ONLINE
68वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता का समापन
सुमेरपुर, वाइब्रेंट वैली हाई स्कूल सुमेरपुर में 5 दिनों से आयोजित 68वीं जिला स्तरीय टेबल टेनिस और शतरंज प्रतियोगिता का समापन कल हुआ। प्रतियोगिता समापन के अवसर पर सुमेरपुर पुलिस उप अधीक्षक मुख्य अतिथि भूपेन्द्र सिंह शेखावत उपस्थित दी। मुख्य अतिथि का स्वागत संस्थान के निदेशक डॉ.नारायण बिश्नोई ने माला पहना कर शैतान सिंह जी सिसोदिया ने साफ़ा एवं प्रवीण चौधरी ने स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया।
प्रतियोगिता के दौरान 14 वर्ष, 17 वर्ष और 19 वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टेबल टेनिस और शतरंज की स्पर्धाओं में विद्यार्थियों का उत्साह और जोश देखने लायक था।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सीबीईओ धन्ना राम सोलंकी, प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह राणावत, संस्थान ट्रस्टी वाइब्रेंट वैली हाई स्कूल सुमेरपूर से शैतान सिंह सिसोदिया,विजय सिंह सिसोदिया, डॉ. राजलक्ष्मी बाला सिंह गाइनोलोजिस्ट ,डॉ हिमानी पटेल देवल हॉस्पिटल सुमेरपूर, शैतान सिंह बिरोलिया, विश्व हिंदू परिषद् जिला मंत्री, उम्मेद सिंह राठौड़ जीएस संस्थान व्यवसायी सुमेरपूर, कमलेश बिश्नोई सहायक लेखा अधिकारी, हीरालाल प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सुमेरपूर, महेंद्र नानीवाल प्रधानाचार्य पर्यवेक्षक शिक्षा विभाग ने भाग लिया
समापन समारोह में प्रतियोगिता के संयोजक राजूराम जी (टेबल टेनिस) और कुंदन सिंह, प्रवीण चौधरी (शतरंज) ने प्रतियोगिता का सबसे सफल आयोजन करवाया। खेल एडीओ बलवीर सिंह एवं व्याख्याता राउमावि सुमेरपूर जी की सम्पुर्ण कार्य प्रणाली में यह प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
68वीं प्रतियोगिता में खेल प्रभारी एवं संयोजकों ने निम्न परिणाम बताए हैं जिसमें 19 वर्ष छात्रा का राज्य स्तर पर चयन हुआ है राउमावि सोनाई मांजी से गवरी, रंजना गोमती और किरण , उमावि पाली से करिश्मा और वैष्णवी, सें पाली से वंशिका , सोजत सिटी से सानवी और इसी क्रम में 17 वर्ष शतरंज छात्रा में राज्य स्तर पर राउमावि सोनाई मांजी से डाली,मनीषा और लक्ष्मी, फालना से कृतिका और गार्गी,तेजिला पाली से प्राची एवं वाइब्रेट वली हाई स्कूल सुमेरपुर से खुशी का चयन राज्य स्तर पर हुआ
विजेता खिलाड़ियों को संस्थान के निदेशक नारायण बिश्नोई, अध्यक्ष महावीर सिंह सिसोदिया, और संस्थान सदस्य विजय सिंह सिसोदिया और शैतान सिंह सिसोदिया द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करती है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।
68 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता काफी बड़े स्तर पर आयोजन हुई एवं खेल में सभी खिलाड़ियों ने सच्चे मन से भाग लिया एवं एक आदर्श खिलाड़ी की तरह नियमों का पालन किया एवं खेल प्रभारी की आशा पर खरे उतरे। संस्थान निदेशक नारायण विश्नोई ने कहा कि यह खिलाड़ी आगे भी अच्छा मुकाम हासिल करेंगे।