PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली जिले के शिवपुरा थाना क्षेत्र के चोपड़ा गांव में पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी कानाराम पुत्र ढगलाराम की गिरफ्तारी के लिए पाली जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देशन में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मात्र 26 घंटे में हत्या के आरोपी कानाराम को किया दस्तियाब आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर था संदेह इसके चलते गला दबाकर वह कूट से वार कर की थी निर्मम हत्या आरोपी हत्या के बाद हो गया था फरार पुलिस ने सतर्कता से किया गिरफ्तार
पाली-26 घण्टों में हत्या का अरोपी कानाराम दस्तयाब आरोपी अपनी पत्नि की हत्या कर हो गया था फरार आरोपी ने अपनी पत्नि की गला दबाकर व कुंट से वार कर की हत्या आरोपी को अपनी पत्नि के चरित्र पर संदेह के चलते की गई हत्या जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट आई.पी.एस नें बताया कि पुलिस थाना शिवपुरा के प्रकरण संख्या 162/12.09.2024 धारा 85,103 (1) बीएनएस में आरोपी कानाराम पुत्र ढगलाराम निवासी चौपडा पुलिस थाना शिवपुरा जिला पाली द्वारा दिनांक 10 11.09.2024 की मध्य रात्रि में अपनी पत्नि के साथ मारपीट कर कुंट से वार कर चोट पहुंचाई तथा गला दबाकर हत्या कर फरार हो गया। जिसकी तलाश हेतु विपिन शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक पाली के निर्देशन में देरावर सिंह वृताधिकारी वृत सोजत सिटी के निकटतम सुपरविजन में देवेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना शिवपुरा के नेतृत्व में पुलिस थाना शिवपुरा के मुलाजमानों की पृथक पृथक टीमें गठित कर टीमों द्वारा बाद वाका फरार आरोपी कानाराम की तलाश चोपडा, राजोला, नयागांव, रूपावास, सोजत सिटी व संभावित स्थानों पर की जाकर आरोपी को दस्तयाब किया गया।
घटना का विवरण :-
नें बताया कि पुलिस थाना शिवपुरा के चोपडा गांव से सुचना मिली कि कानाराम द्वारा अपनी पत्नि को धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है। जिस पर देरावरसिह सोढा आर.पी.एस वृताधिकारी सोजतसिटी के सुपरवीजन मे थानाधिकारी शिवपुरा देवेन्द्र सिंह निपु मय जाप्ता के घटना स्थल पहुच मालुमात किया तो आरोपी कानाराम द्वारा अपने घर के कमरे में सोते हुए अपनी पत्नि की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। जहा पर मृतका की लाश पड़ी हुई मिली। जिस पर घटनास्थल को सुरक्षित कर साक्ष्य एकत्रित कर मृतका की लाश मॉर्चरी रूम राजकीय अस्पताल सोजतसिटी पहुंचाया जाकर बाद मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमॉर्टम करवाकर शव उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया व मुलजिम कानाराम की तलास हेतु अलग अलग टीमें गठित कर घटना की सुचना के 26 घण्टे बाद मुलजिम को दस्तयाब कर गिरफतार किया गया। मुलजिम द्वारा अपनी पत्नि की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर मौके से फरार हो गया था। घटना के संबंध मे प्रार्थी किशनाराम द्वारा पेश रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 162 दिनाक 11.09.2024 धारा 85,103 (1) बीएनएस पजीबद्ध किया गया। प्रकरण मे मुलजिम कानाराम को गिरफतार किया जाकर अनुसंधान जारी है। प्रकरण में अनुसंधान से पाया गया कि आरोपी को अपनी पत्नि के चरित्र पर संदेह था जिसे लेकर उसने हत्या को अंजाम दिया।
कार्यवाही टीमः-
1. देवेन्द्र सिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना शिवपुरा
2. सुरजीतसिंह सउनि पुलिस थाना शिवपुरा
3. पुखाराम मुआ 164 पुलिस थाना शिवपुरा
4. किशनलाल मुआ 415 पुलिस थाना शिवपुरा
5. श्रवणसिंह कानि 1194 पुलिस थाना शिवपुरा
6 सुनिल डिडेल कानि 1593 पुलिस थाना शिवपुरा
7 ओमप्रकाश कानि 1123 पुलिस थाना शिवपुरा
8. बाबुराम कानि 1797 पुलिस थाना शिवपुरा .
9. कमला मकानि 314 पुलिस थाना शिवपुरा
10. राजेन्द्र कानि 1270 चालक पुलिस थाना शिवपुरा
https://youtube.com/shorts/8JUTAFso3dQ?feature=share
वीडियो