
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही-कलेक्टर अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को जिला परिषद सभागार में जिले में संभावित बाढ, चक्रवात एवं अत्यधिक बारिश की स्थिति में बचाव एवं राहत व्यवस्थाओं की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया।
कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग, पुलिस विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा विभाग, रसद विभाग, पशुपालन विभाग, परिवहन विभाग, मत्सय विभाग, जिला परिषद, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, जनजाति क्षेत्रिय विभाग, महाविद्यालय एवं स्काउट, रोडवेज, बीएसएनएल, नगरीय निकाय, होमगार्ड, राजस्व, कृषि, वन व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों से अब तक की तैयारियों की चर्चा की और ऐसी परिस्थितियों में की जाने वाली अपेक्षित कार्रवाई पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अधीनस्थ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ भी नियमित रूप से संपर्क में रहे तथा आवश्यक दूरभाष नंबरों की सूची भी हर समय अपने पास रखे।
उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों के संबंध में इंतजाम करने, दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, पशुपालन विभाग को पशुओं में फैलने वाली मौसमी बीमारियों की रोकथाम करने, बिजली विभाग के लाइनमैन आदि को फिल्ड में सक्रिय रखने, नावों की फिटनेस कार्रवाई आदि कार्य एवं सभी संबंधित विभागों को आवंटित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को स्थिति की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने एवं अलर्ट मोड पर रहने की बात कही। कलेक्टर ने जिले में स्थित विभिन्न पिकनिक प्वाइंट्स, झरने आदि पर पुलिस आदि की गश्त करने, किसी भी दुर्घटना से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी देने तथा आपदा की स्थिति में अन्य आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश चंद अग्रवाल, उपखंड अधिकारी हरिसिंह देवल, सीओ मुकेश चौधरी समेत जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।


