PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र के बाली फालना नगर पालिका क्षेत्र में सड़कों पर विचरन करने वाले आवारा पशुओं के चलते आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के सख्त निर्देश की सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं को सुरक्षित स्थान पर भेजने का अभियान शुरू कर क्षेत्र की जनता को सुरक्षित परिवहन व्यवस्था मुहैया कराने के निर्देश दिए थे वही बाली विधायक राणावत ने कहा था कि लापरवाही किसी भी सूरत में सहन नहीं होगी
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के सख्त निर्देशों के बाद बाली नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील बिश्नोई ने आज एक अभियान चलाकर 20 गोवंशों को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर भेजा वहीं 150 गोवंशों को पकड़ने के बाद गोवंश के मालिकों के आने पर डेढ़ सौ पशुओं के पशु मालिकों को सख्त हिदायत देकर पशुओं को सुपुर्द किया
बाली नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील बिश्नोई ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा गोवंशों के साथ बैलों को पकड़ने में परेशानी आ रही है उसके बावजूद भी लगातार अभियान कर सड़कों पर विचरण करने वाले पशुओं को गौशाला भेजने का कार्य जारी रहेगा
गौरतलब है कि कई बार प्रशासन द्वारा गोवंश को पड़कर गौशाला भेजा जाता है पर गनीमत ऐसी नजर आती है कि वही गोवंश दो-तीन दिन बाद पुनः सड़कों पर नजर आता है ऐसे में गौशाला की निगरानी भी आवश्यक रूप से एक टीम द्वारा मॉनिटरिंग करवाने की आवश्यकता महसूस हो रही है
इस दौरान जमादार प्रदीप गोयल सफाई निरक्षक राजेश गिरी सूरज कुमार संदीप कुमार जगदीश कुमार मुकेश कुमार प्रवीण कुमार गोविंद कुमार हीरालाल नरेंद्र कुमार चंपत राज चेतन कुमार उत्तम कुमार पूरनलाल पारसमल सहित विभिन्न कार्मिक भी गोवंशों को पकड़ने में सहयोग करने में लगे हुए हैं
फोटो पूर्व में पार्षद बगदी देवी देवासी ने भी दिया था ज्ञापन पर कार्यवाही नही हुई थी।
वीडियो