PALI SIROHI ONLINE
सोजत-सोजत कस्बे से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 162 पर मोड भट्टा चौराहे पर गुरुवार दोपहर गैस टैंकर को पीछे से आ रहे ट्रोले ने टक्कर मार दी। हादसे के समय गैस टैंकर भरा हुआ था। गनीमत रही कि गैस का लीकेज नहीं हुआ। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
जामनगर से गैस भरकर जयपुर जा रहा था टैंकर
गैस टैंकर जामनगर गुजरात से एलपीजी गैस भरकर जयपुर जा रहा था। जैसे ही वह सोजत के मोड भट्ट चौराहे पर पहुंचा तो जंपर पर गाड़ी धीरे करने के दौरान पीछे से आ रहे हैं ट्रोले ने टक्कर मार दी। जैसे ही टैंकर में ट्रोला टकराया तो एक बार आसपास के लोग सकते में आ गए। गनीमत रही की गैस टैंकर के पीछे लगे बंपर से ही टकराया। इस वजह से गैस टैंक दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया। अगर टैंकर में गैस लीक हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। गैस टैंकर में एलपीजी गैस भरी हुई थी। दुर्घटनाग्रस्त टोले को क्रेन की सहायता से एक तरफ करवाया गया है।