PALI SIROHI ONLINE
जालोर-सांचौर जिले के बागोड़ा क्षेत्र के दामन गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल के हैडमास्टर ने छठीं कक्षा के एक छात्र को होमवर्क नही करने पर 1 घंटे तक मुर्गा बनाकर डंडे से पीटा, जिससे बच्चे के एक आंख में चोट लग गई। सूचना पर स्कूल पहुंचे पिता चंदन सिंह ने अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया। लेकिन आर्थिक स्थित अच्छी नही होने से आगे का इलाज नही करा सके। अब उन्होंने मंगलवार को बागोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बागोड़ा थानाधिकारी अरूण कुमार ने बताया कि होमवर्क नहीं करने को लेकर मारपीट करने की रिपोर्ट बच्चे के पिता चंदन सिंह ने मंगलवार को दी है। इस पर मामला दर्ज कर लिया है। जांच कर रहे हैं।
30 अगस्त को स्कूल में मुर्गा बनाया
बच्चे के पिता चंदन सिंह ने बागोड़ा थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका 10 वर्षीय पुत्र जसवंतसिंह जो छठी कक्षा में पढता है 30 अगस्त को सुबह स्कूल गया था। लेकिन होम वर्क पूरा नहीं करने पर हैडमास्टर बसराम मीणा ने जसवंत सिंह को 1 घंटे तक मुर्गा बना दिया और डंडे से पीटा। इससे उसकी आंख पर चोट लग गई। पीटने के बाद हैडमास्टर बसराम मीणा ने बच्चे को धमकाया कि इस बारे में किसी को बताया तो स्कूल से तेरा नाम काट दूंगा। इसके बाद भी बच्चे को मुर्गा बनाए रखा। जिस पर बच्चा बेहोश होकर गिर गया। घटना के बाद स्कूल के एक शिक्षक ने बच्चे के घर सूचना दी। जिस पर उसके पिता चन्दन सिंह स्कूल पहुंचे तो बच्चे ने बताया कि उसका होमवर्क पूरा नहीं होने पर हैडमास्टर बसराम मीणा ने डंडे से पीटा जिसके बाद उसके पिता बच्चे को घर ले आए।
आंख में चोट लगी
बेटे जसवंत सिंह का इलाज कराने के लिए भीनमाल व गुजरात के विसनगर ले गये। लेकिन डॉक्टरों ने बताया की आंख में खून जमाव होने के कारण दिखाई नहीं दे रहा है। जिसका आगे इलाज कराने के लिए पिता के पास पैसा नहीं होने से बच्चे को उसी हालात में अपने घर लेकर आ गए। मंगलवार को बागोड़ा थाने में शिक्षक बसराम मीणा के खिलाफ रिपोर्ट देकर मामला दर्ज कराया।
पिता चंदन सिंह ने बताया बच्चे की पिटाई के दौरान डंडे से आंख काफी चोटिल हो गई थी। भीनमाल व गुजरात के विसनगर स्थित अस्पतालों में इलाज करवाया। आर्थिक स्थिति कमजोर होने से आगे इलाज नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि अस्पताल की रिपोर्ट के अनुसार उसकी आंख की पुतली के आसपास खून जम गया है और चोट लगने वाली जगह पर इंफेक्शन हो गया है। इसी वजह से उसे दिखना बंद हो गया।