
PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपुर-सुमेरपुर | निकटवर्ती बिसलपुर गांव में शनिवार तड़के एक घर के छप्पर में सो रहे परिवार के बीच अचानक 9 फीट लंबा मादा अजगर आ गया। अजगर को देखकर परिजन घबरा गए। उन्होंने तुरंत जवाई वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन्यजीव विशेषज्ञ लक्ष्मण पारंगी की निगरानी में जितेन्द्र कुमार गोयल, ताराचंद गोयल, राकेश धारू, कानमल आदिवाल और दिनेश गरासिया मौके पर पहुंचे। टीम ने अजगर को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया। वन्यजीव विशेषज्ञ पारंगी ने बताया कि यह मादा रॉक पायथन थी। इसकी लंबाई करीब 9 फीट थी। उन्होंने बताया कि रॉक पायथन अपने शिकार को जकड़ कर मारता है और फिर उसे साबुत निगल जाता है। एक बार शिकार करने के बाद यह महीनों तक बिना खाए रह सकता है।


