
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में घर के निकट केबिन के बाहर सो रहा एक सरकारी कर्मचारी रविवार सुबह मृत हालत में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका शव पाली के बांगड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाई।
जानकारी के अनुसार पाली शहर के मिल गेट पुलिस चौकी के पास पीडब्लूडी में कार्यरत 35 साल मिठू सिंह पुत्र प्रताप सिंह एक केबिन के बाहर सो रहा था। सुबह उसका भाई चिमन सिंह ने उसे उठाने पहुंचा। जैसे ही उसे हाथ लगाया उसे करंट लगा।
बाद में पुलिस को सूचना दी पुलिस की सूचना पर एरिया की लाइट काटी गई और उसका शव लेकर मॉर्च्यूरी में रखवाने की करवाई की। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक की मौत करंट लगने से हुई। मृतक के भाई चिमन सिंह ने बताया कि मिठू सिंह रात करीब दो बजे घर से बिना बताए निकल गया था और पुलिस चौकी मिल गेट के निकट केबिन के बाहर जाकर सो गया था।


