
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
सेई बांध मे पानी की आवक में हुई बढ़ोतरी, जवाई बांध का गेज पहुंचा 31 फीट के करीब,चाणोद बांध ओवरफ्लो होकर चली चादर तखतगढ़ बांध में आया 3 फीट पानी
तखतगढ 20 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) जिले के मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में 2 दिन मानसून सक्रिय रहने के बाद शुक्रवार और शनिवार दोपहर तक रुक रुक कर बारिश के दौर थमने के बाद रविवार को मौसम पूरी तरह साफ रहा और धूप खेलने से आमजन को राहत महसूस हुई। पिछले दो दिनों में सहायक अभियंता अक्षय कुमावत ने बताया कि जवाई बांध एव सेई बांध कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने के बाद जवाई के सहायक सेई बांध मे पानी की आवक में बढ़ोतरी हुई है। साथ ही जवाई की सहायक नाना बेड़ा नदी का बहाव तेज होने से जवाई बांध का गेज भी पल-पल बढ़ रहा है। और तखतगढ़ दुजाना बलाना आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी बरसात होने से रविवार को सुबह 8:00 बजे तक तखतगढ़ बांध में भी तीन फीट पानी की आवक हुई है।
जबकि सुमेरपुर क्षेत्र के चाणोद बांध शनिवार शाम को ही ओवरफ्लो होकर चादर चलने लगी। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पिछले 24 घंटे में तखतगढ़ में 30 एमएम बांकली में 25 एमएम सुमेरपुर में 20 एमएम सुबह 8:00 तक बरसात दर्ज हुई है। जबकी जवाई बांध कैचमेंट एरिया में 19 एमएम बरसात दर्ज है इसी प्रकार जवाई के सहायक सेई बांध पर मात्र 8 एमएम बरसात दर्ज हुई है। विभाग के पिंडवाड़ा सहायक अभियंता आकांक्षा रावत के अनुसार रविवार सुबह 8:00 बजे तक 10.93 मीटर पर भराव क्षमता वाले सेई बांध का गेज 3.60 मीटर के साथ 507 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। जिस से प्रति 24 घंटे में 70 एमसीएफटी पानी जवाई में डायवर्सन किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत के अनुसार रविवार सुबह 7:00 जवाई बांध का गेज 29.95 फीट के साथ 1948.55 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है। खबर लिखे जाने तक जवाई का गेज 31 फीट के करीब पहुंच चुका है




