
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही/सिरोही-राजस्थान सरकार ने शनिवार को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 91 अधिकारियों के तबादले किए हैं। इसमें जयपुर भ्रटाचार ब्यूरो एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान को सिरोही का नया एसपी नियुक्त किया है। वर्तमान एसपी अनिल कुमार का 1 साल 5 महीने बाद तबादला कर उन्हें सवाई माधोपुर भेज दिया है। डॉ. प्यारेलाल शिवरान 1998 में राजस्थान पुलिस सेवा में शामिल हुए थे। उनकी पहली पोस्टिंग बाड़मेर में DSP अंडर ट्रेनिंग के तौर पर हुई।
राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार बाद में वह जायल नागौर, बीकानेर सिटी, पाली सिटी और अटरू बारां में सीओ रहे। आरपीएस से आईपीएस बनने के बाद पहली पोस्टिंग बीकानेर में एसीबी एसपी पद पर हुई। इसके बाद डॉ. शिवरान का तबादला एसपी एसीबी जयपुर हुआ और वे अब सिरोही पुलिस की कमान संभालेंगे।


