
PALI SIROHI ONLINE
बाली-पाली जिले की देसूरी तहसील के सादड़ी क्षेत्र में अरावली पहाड़ी की तलहटी में 30-31 जुलाई को श्री परशुराम महादेव मेले का आयोजन होगा। जिला मजिस्ट्रेट एलएन मंत्री ने मेले की व्यवस्थाओं के लिए तीन कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
मेले की तैयारियों का जायजा लेने पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने शनिवार शाम 6 बजे कुंडधाम पहुंचकर घाट सेक्शन का निरीक्षण किया। उन्होंने बाली वृत्ताधिकारी राजेश यादव को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने प्रभारी उपखंड अधिकारी देसूरी को सम्पूर्ण मेला व्यवस्था का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। कुंडधाम से अमरगंगा परशुराम महादेव स्थल के लिए तहसीलदार बाली को जिम्मेदारी दी गई है। कस्बा सादड़ी-हंजावास-परशुराम महादेव मार्ग की व्यवस्था के लिए तहसीलदार देसूरी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है।
कार्यपालक मजिस्ट्रेट श्रद्धालुओं की संख्या और वर्षा के मौसम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। वे शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय करेंगे। श्रावण माह में यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।



