
PALI SIROHI ONLINE
पिंटु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली-पूजा अवाना पाली जिले की नई SP होगी। वे फलौदी से ट्रांसफर होकर पाली आ रही है। पाली एसपी चूनाराम जाट को कमांडेंट 5वीं बटालियन आरएसी जयपुर लगाया गया है। पूजा अवाना वर्ष 2012 बैंच की आईपीएस है। वे मूल रूप से नोएडा जिले के अट्टा गांव की रहने वाली है। और राजस्थान कैडर में पहली पोस्टिंग पुष्कर में हुई थी।
उत्तर प्रदेश की रहने वाली पूजा अवाना ने बीकॉम तक की पढ़ाई की है। वर्ष 2012 में वे IPS बनी। उसके बाद भरतपुर सीओ, कमांडेंट हाड़ी रानी बटालियन अजमेर सहित नई दिल्ली, जयपुर, प्रतापगढ़, सिरोही एसपी, अजमेर, दूदू भी रही।
वर्तमान में वे फलौदी एसपी है जहां से ट्रांसफर होकर पाली एसपी के पद पर आ रही है।
मीडिया से बातचीत में पाली की नई एसपी पूजा अवाना ने बताया कि नशे के कारोबारियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। ताकि पढ़ाई की उम्र में यहां स्मैक, एमडी जैसे नशे की गिरफ्त में आकर अपना जीवन खराब करने से बच सके। इसके साथ ही यूथ और स्टूडेंट्स को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि वे अपनी स्ट्रेंथ और कमजोरियों को पहचानें। अपनी क्षमताओं के अनुसार विषय चुनें। लक्ष्य तय कर उसे पाने के लिए जुट जाएं। स्पोर्ट्स, कल्चरल, डिफेंस, पुलिस सेवा या एकेडमिक हर एक लक्ष्य के प्रति पैशन होना जरूरी है. पढ़ाई के साथ-साथ अपनी हॉबीज को भी समय दें।

