
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही जिले के रोहिडा थाना क्षेत्र के भुजेला के निकट जयपुर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने कोयले की राख से भरा एक ट्रक, दो अन्य ट्रक, एक पोकलैंड मशीन और एक जेसीबी मशीन जब्त की है।
पुलिस ने कोयला तस्करी के आरोप में इरफान खान को गिरफ्तार किया है। गोदाम मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। यह गोदाम फोरलेन हाईवे से करीब 300 मीटर दूर स्थित है।
कार्रवाई AGTF प्रमुख दिनेश एमएन के निर्देशन में की गई। टीम में डीएसपी फूलचंद ट्रेलर और राम सिंह नाथावत शामिल थे। मौके पर पिंडवाड़ा थाने के डीएसपी भंवरलाल चौधरी, रोहिड़ा और स्वरूपगंज थाना अधिकारी भी पहुंचे।
डीएसपी भंवरलाल चौधरी के अनुसार, ट्रक ड्राइवरों की मिलीभगत से कोयले को निकालकर उसमें राख मिलाई जाती थी। फिर इसे आगे सप्लाई किया जाता था। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह कार्रवाई कब से चल रही थी। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि राख कहां से आती थी और कोयले को कहां ले जाया जाता था।




