
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
मुनिश्री की निश्रा में तपस्वियों का हुआ सम्मान एवं तप की सामूहिक में की अनुमोदना ।तप का सम्मान–साधना का उत्सव
तखतगढ 18 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) तमिलनाडु के मदुराई तेरापंथ भवन में आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री हिमांशु कुमार आदि ठाणा-2 की पावन सान्निध्य में तेरापंथ सभा द्वारा समाज के तपस्वी रत्नों की अनुमोदना व सम्मान समारोह आयोजित किया गया मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा ने बताया कि मुनिश्री के प्रवचन पश्चात तपस्वी संगीतादेवी जीरावला 11 उपवास , बिनित श्रवण बोथरा 11 उपवास एवं रिंकू पीयूष सकलेचा 9 उपवास की तपस्या सम्पन्न की। सभी तपस्वियों को पच्चक्खाण मुनिश्री हिमांशु कुमारजी ने दिया । भवन में तपस्वियों का तेरापंथ सभा की ओर से तप की अनुमोदना कर साहित्य भेंट कर सम्मान किया सभा मे इससे पूर्व मुनिश्री के सानिध्य में पूजा राहुल कोठारी, मनीषा सुपुत्री मोहनलाल बोथरा, बबीता अक्षय लोढ़ा, नेहा नितिन दुधेड़िया ने 8 उपवास की तपस्या संम्पन्न की ।
सभा के नेनमल कोठरी 11 उपवास का तप करते हुए आगे बढ़ रहे है इससे पूर्व तेरापंथ सभा, युवक परिषद् एवं तेरापंथ महिला मंडल एवं स्थानीय गायिका कविता शाह आदि ने गीतिकाओं के माध्यम से तप की अनुमोदना की । भवन में धर्ममय वातावरण में “ॐ अर्हं” की मंगल ध्वनि एवं सामूहिक अनुमोदना के स्वर गूँजयमान रहे । सभी तपस्वियों को तप की सुख साता पूछकर उनके प्रति मंगल भावना व्यक्त की । इस दौरान मदुराई जैन समाज सहित अन्य समाज के सदस्यगण मौजूद रहे ।तेरापंथ सभा के मीडिया प्रभारी अशोक जीरावला ने मीडिया को दी जानकारी ।