
PALI SIROHI ONLINE
जय नारायण सिंह सोजत
पाली रात्रि चौपाल, जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने भावंरी मे सुनी ग्रामीणां की समस्यायें*
*ग्राम भांवरी का मॉडल सोलर विलेज के लिए चयन सौर ऊर्जा से होगा रोशन*
पाली, 18 जुलाई। जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में गुरूवार को भांवरी ग्राम पंचायत में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में आमजन की विभिन्न विभागों से जुडी समस्याओं को सुना जिनमें पंचायत , पानी ,राजस्व , आदि की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर सुनवाई के लिये लगभग 15 प्रकरण प्राप्त हुये जिनकी सुनवाई कर संबधित अधिकरियों को निस्तारण के लिये कहा। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाआेंं की जानकारी दी और लाभ लेने के लिये कहा।
जिला कलक्टर मंत्री ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि पूरे जिले में ग्राम भांवरी का चयन मॉडल सोलर विलेज के लिए किया गया है। इस योजना में ग्रामीणों के घर में बिजली खर्च नग्णय हो जाएगा। उन्होंने उपस्थिति लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान किया और इसका महत्व समझाया।
साथ ही ग्रामीणों को कृषि व पशुपालन विभाग की योजनाओ की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश चौधरी, उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, प्रधान मोहिनी देवी, विकास अधिकारी भगवान सिंह, एक्सईएन पीएचईडी कानसिंह राणावत, एसई पीडब्ल्यूडी दिलीप परिहार, सरपंच सुनिता कंवर, पुखराज पटेल आदि उपस्थित रहे।