
PALI SIROHI ONLINE
बाली-बाली, सादड़ी, देसूरी और तखतगढ़ राजकीय कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के निर्देशानुसार 18 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
प्राचार्य डॉ. आईदानसिंह राजपुरोहित ने बताया कि छात्र नजदीकी ई-मित्र केंद्र से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए आयुक्तालय की वेबसाइट dce.rajasthan.gov.in या dceapp.rajasthan.gov.in का उपयोग किया जा सकता है। प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ. उम्मेद कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 22 जुलाई 2025 है।
राजकीय कॉलेज बाली में बी.ए. और बी.एस.सी. मैथ्स में सभी श्रेणियों के लिए, बी. कॉम में EWS, ST, MBC श्रेणियों के लिए तथा बी.एस.सी. बायो में OBC, EWS, SC, ST, MBC श्रेणियों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। तखतगढ़ कॉलेज में बी. ए. में केवल EWS श्रेणी के लिए, बी.कॉम और बी.एस.सी. मैथ्स में सभी श्रेणियों के लिए तथा बी.एस.सी. बायो में OBC, EWS, SC, ST, MBC श्रेणियों के लिए प्रवेश उपलब्ध हैं।
सादड़ी और देसूरी राजकीय कॉलेज में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर के लिए क्रमशः सभी श्रेणियों और OBC, EWS, SC, ST, MBC श्रेणियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।


