
PALI SIROHI ONLINE
बारिश का दौर जारी, लोगों को नहीं मिलेगी राहत पाली / पाली शहर में शुक्रवार को सवेरे से ही रिमझिम बरसात का दौर जारी रहा करीब 11.15 बजे बारिश ने जोर पकड़ा. शहर की निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को जलभराव से राहत नहीं मिली हैँ सवेरे अचानक काली घटाएं छा गई और फिर करीब हल्की बरसात हुई। दोपहर में बारिश तेज हो गईं वहीं शहर की कई बस्तियों में चार दिन से हो रही बर्षा से लोग घरों में कैद हैं आज क़ी वर्षा ने कोढ में खाज का काम किया एक और प्रशासन मडपम्पो से कई मोहल्ले में जलभराव को कम करने के लिए पानी क़ी निकासी करवा रहा हैं वहीं शुक्रवार की वर्षा से पानी पुनः भर गया लोगों को रोजमर्रा की वस्तुए मिलने में मुश्किल हो रही हैं .
मोहल्लो में पानी के साथ सांप आदि तैरते देखे जा रहें हैं जिससे लोगों में भय की स्थिति हैं. आदर्श नगर, नयागांव, विकास नगर,रामदेव रोड़ व शहर की सड़को पर पानी का भराव हो गया. राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैँ. जिले के अन्य क्षेत्रों व जोधपुर में भी वर्षा के समाचार हैँ.पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाई में प्रातः 8बजे तक 24.10 फिट पानी आ गया हैँ. और आवक जारी हैँ.


