
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में 2 दोस्तों को बंधक बनाकर लूटने वाले 4 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। मॉल में खरीदारी करने आए 2 दोस्तों को पुलिसकर्मियों ने बंधक बनाकर उनसे 9 लाख पचास हजार रुपए लूट लिए थे। आरोपी पुलिसकर्मियों ने पीड़ितों को धमकी देकर न सिर्फ नकदी वसूली, बल्कि क्रिप्टो करेंसी भी ट्रांसफर करवा ली। पुलिस विभाग की इस शर्मनाक करतूत से पूरा प्रशासन हिल गया है।
14 जुलाई की शाम को हुई इस वारदात में एक पुलिसकर्मी वर्दी में था, जबकि तीन सादे कपड़ों में थे। दोनों दोस्तों से 2 लाख रुपए नकद और साढ़े सात लाख रुपए की क्रिप्टो करेंसी वसूली गई। पुलिसकर्मियों ने धमकी दी कि अगर किसी को इस घटना के बारे में बताया तो उन्हें झूठे केस में फंसा देंगे।
16 जुलाई को पीड़ितों ने हिम्मत जुटाकर डीसीपी पूर्व को शिकायत दी। डीसीपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चारों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर निलंबित कर दिया। महामंदिर पुलिस ने आरोपी कॉन्स्टेबल नृसिंगराम, राकेश पूनिया, लादूराम और जगमालराम को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो-दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।