
PALI SIROHI ONLINE
D k dewasi
रणकपुर बांध ओवरफ्लो की पक्की दीवार से जलरिसाव की सूचना मिलते हि निरक्षण करने पहुंचे प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे
पालिका ने सुरक्षा की दृष्टि से रखवाए बजरी के कट्टे
सादड़ी-रणकपुर बांध ओवरफ्लो की दीवार से जलरिसाव की सूचना पर निरीक्षण करते अधिकारी ओवरफ्लो की दीवार में बुधवार को लीकेज की सूचना पर एडीएम बाली सेलेन्द्र सिंह, एसडीएम देसूरी, जलसंसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता व सहायक अभियंता ने मौका मुआयना कर जलरिसाव रोकने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रशासन व जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों ने मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया। एहतियातन पालिका ने बजरी के कट्टे रखवा दिए हैं।
जलभराव क्षमता वाला बांध बना उसके बाद जलसंसाधन विभाग को सुपुर्द किया उस समय विभाग ने पुरानी ओवरफ्लो दीवार पर दीवार एवं एक ओवरफ्लो नया बनाया। उसी दीवार में करीब 7-8 साल पूर्व क्राफ्ट कर सीसी सीमेंट घोल भरा गया। बांध 14 जुलाई को ओवरफ्लो हुआ तो ऊंचाई में उठाई दीवार के होल में से जल रिसाव होने की सूचना ने अफरातफरी मच गई। कमांड के किसान व ग्रामीणों की सूचना पर बाली एडीएम शैलेंद्रसिंह चारण, देसूरी उपखण्ड अधिकारीइन्होंने कहा सादड़ी-रणकपुर बांध के ओवरफ्लो की पक्की दीवार से जलरिसाव की सूचना पर प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जल्द मरम्मत करवाई जाएगी। रोहित चौधरी, सहायक अभियंता, जलसंसाधन विभाग, बाली सिद्धार्थसिंह सांदू, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता रामनारायण चौधरी, सहायक अभियंता रोहित चौधरी व मनीषा चौधरी, पालिका के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी परबतसिंह राठौड मौके पर पहुंचे बांधओवरफ्लो व दीवार का निरीक्षण कर एडीएम व एसडीएम ने दीवार से जलरिसाव रोकने एवं त्वरित मरम्मत कराने के दिशा निर्देश दिए। नगर पालिका को सुरक्षा दृष्टि से मिट्टी से भरे कट्टे रखवाने के निर्देश दिए
पालिका के एएसआई राकेश माली ने बताया सुरक्षा दृष्टि से कट्टे भम्कर रखवा दिए हैं