
PALI SIROHI ONLINE
बाली। बेडा ग्राम में महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय में विद्यार्थियों के नामांकन अभिवृद्धि के लिए बेड़ा गाँव में विद्यार्थियों द्वारा जागरूकता रैली अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक पाली गजेन्द्र सिंह राणावत एवं अर्जुन सिंह बेडा पूर्व सरपंच, बेडा के सानिध्य में निकाली गई।
प्रधानाचर्य लक्ष्मण सिंह भाटी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में इसी सत्र से कक्षा 11 में विज्ञान संकाय अंग्रेजी माध्यम में विभाग द्वारा स्वीकृत की गई हैं। इस अवसर पर अभिभावकों से सम्पर्क कर राजकीय विद्यालय में वेने अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में प्रवेश एवं पढ़ाने हेतु अपील की गई।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के जितेन्द्र कुमार व्यास, व.अ., गोपाल भामू, व.स., वर्द्धमान सिंह चौधरी, गोविन्द मोबारसा, समीक्षा त्रिवेदी एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहें।


