
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल
पाली 23 जुन। पाली जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अजीज दर्द के नेतृत्व में घरों में स्मार्ट विधुत मीटर लगाने के विरोध में विरोध पर्देशन कर पाली जिला कलेक्टर के मार्फत राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें प्राईवेट कम्पनियों द्वारा लगाये जा रहे बिजली के स्मार्ट मीटरो पर तत्काल रोक लगाने हेतु मांग की। तथा राजस्थान राज्य एवं पाली जिले में प्राईवेट कम्पनी द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया जो सरकारी लैब में भी टेस्ट नहीं हुवे है। इससे आमजन में भय हो रहा है कि अब बिजली का बिल ज्यादा लगेगा क्यूं कि ऐसा बताया जा रहा है। यह मीटर तेज रफ्तार से चलेगे
और इससे जो पुराने मीटर हटाये जायेगे उसमें भी सरकार को करोडों का नुकसान होगा क्यूंकि वह सभी कबाड़ में डाल दिये जायेगे जब की होना यह था कि जो मीटर खराब है वह बदलने चाहिये सभी मीटर खराब नहीं है। प्राईवेट स्मार्ट मीटर सरकारी लैब में भी टेस्ट नहीं किये जा रहे है। जिससे यह महसूस हो रहा है कि कोई कम्पनी सरकार के आला अधिकारियों से मिली भगत करके यह मीटर लगाने की कार्यवाही कर रही हैं।
अतः स्मार्ट मीटर लगाने पर तत्काल रोक लगाई जाये और आमजन को बेवजह होने वाली हानी और परेशानी से बचाने की मांग की।
यह जानकारी देते हुए जिला प्रवक्ता रफीक चौहान ने बताया कि इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीज दर्द, पीसीसी उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित, पुर्व जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास, पीसीसी सदस्य महावीरसिंह सुकरलाई, वरिष्ठ नेता जब्बरसिंह राजपुरोहित, पाली शहर ब्लॉक अध्यक्ष जीवराज बोराणा, राकेश चौहान, शहर संगठन महामंत्री भंवर राव, पार्षद संतोख सिंह बाजवा, मंडल अध्यक्ष रघुनाथ सिंह मण्डली, चेलाराम रारबडा, पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश सांखला, जिला प्रवक्ता रफीक चौहान, मांगुसिह दूदावत, पुर्व पार्षद आमीन अली रंगरेज, जयेश मेवाड़ा, पार्षद प्रतिनिधि शहजाद शेख, साबिर अशरफी, दिनेश दवे, असगर कूरैशी, असगर खत्री, मोहन सिंह राजपुरोहित, इकबाल शेख़, श्याम बागोरिया, रमेश तुनगारिया, रफीक अब्बासी, नरेश चौधरी सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।