
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- दिल्ली से बीजेपी वाले नेता आ रहे हैं। वे लोग हमारी योजनाओं की कोई चर्चा नहीं करेंगे। वे लोग सिर्फ भड़काने की बातें करेंगे, लेकिन आपको उनकी बातों में नहीं आना है। आपको हाथ का बटन दबाना है और कांग्रेस सरकार को रिपीट करना है। मुख्यमंत्री गहलोत ने सिरोही खंडेलवाल समाज छात्रावास में कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा के समर्थन सभा को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि दूसरे राज्यों में सरकार रिपीट हो रही है तो हमारे यहां सरकार रिपीट क्यों नहीं हो सकती है। आप लोग राजस्थान की सरकार को रिपीट करें और राजस्थान की सरकार तभी रिपीट होगी, जब सिरोही से संयम लोढ़ा जीतेगा। अभी माहौल अच्छा है आपके यहां सिरोही से संयम लोढ़ा, रेवदर से मोतीलाल कोली और पिंडवाड़ा से लीलाराम तीनों जीत सकते हैं। दिल्ली से बीजेपी वाले नेता आ रहे हैं। वे लोग हमारी योजनाओं की कोई चर्चा नहीं करेंगे। वे लोग सिर्फ भड़काने की बातें करेंगे, लेकिन आपको उनकी बातों में नहीं आना है। आपको हाथ का बटन दबाना है और कांग्रेस सरकार को रिपीट करना है।
कोई समय की बर्बादी सीधा लोगों से रूबरू
कांग्रेस के सिरोही से उम्मीदवार संयम लोढ़ा के लिए मतदान करवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने पहुंचे अशोक गहलोत हवाई पट्टी से संयम लोढ़ा के साथ खंडेलवाल समाज छात्रावास परिसर में पहुंचे। यहां भी कार से उतरने के बाद वे सीधा स्टेज पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसी से कोई माला नहीं पहनी, नहीं किसी से मिले, अपना भाषण पूरा होने के बाद वह सीधा हवाई पट्टी के लिए रवाना हो गए और हेलिकॉप्टर में बैठकर आगे के लिए रवाना हो गए।
काले कपड़े वालों को प्रवेश नहीं
खंडेलवाल समाज छात्रावास में जिस जगह से लोगों को अंदर प्रवेश दिया जा रहा था वहां काले कपड़े पहन कर आने वालों को प्रवेश नहीं दिया गया। यहां तक कि उनके जैकेट और कोट को उतरवा कर दीवार के पर टांग दिया गया। इसी तरह काली टीशर्ट पहन कर आए युवक को तुरंत वहां से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA