साधु के भेष में आए लुटेरे, दंपती को बेहोश कर गहने लूटे,कार लेकर आये और आशिर्वाद के बहाने वारदात की

PALI SIROHI ONLINE

पाली-सोजत के पास लूट, इधर सोजत में ही कार लेकर आए बदमाश मकान से गहने ले भागे
सोजत सिटी क्षेत्र में सोमवार दिन में सांडिया गांव के पास हाईवे पर कार में साधु के भेष में आए चार बदमाश दंपती को बेहोशी की दवा सूंघा कर महिला के गले में पहने सोने के गहने लूट कर भाग गए। सोजत के डोला नाडा के देवासियों की ढाणी की दंपती बाइक पर चंडावल से अपने घर की आर लौट रहे थे।

रास्ते में कार में साधु के भेष में सवार बदमाशों ने पुष्कर जाने का रास्ता पूछने के बहाने दंपती को रुकवाया। साधुओं ने आशीर्वाद देने के बहाने अपने पास बुलाया आऔर नशीला पदार्थ से स्प्रे कर महिला के गले में पहनी सोने की टूसी व तिमणिया लूट कर फरार हो गए। ग्रामीणों ने बेहोश दंपती को सोजत के अस्पताल पहुंचाया।

सुबह 11 बजे देवासियों की ढाणी निवासी 50 वर्षीय भैराराम देवासी अपनी प|ी चंदू देवी के साथ चंडावल से बाइक पर आ रहे थे। इधर, सोजत में निमला नाडा देवासियों की ढाणी में कार में सवार चार बदमाशों ने रुपाराम देवासी के मकान के ताले तोड़ने की वारदात दिन में 1 बजे की। चोर वहां से 4 तोला सोना, एक किलो चांदी के गहने व 20 हजार रुपए चोरी कर भाग गए। मकान मालिक रुपाराम पुणे में काम करता है, जिसकी प|ी ढाणी में रहती है। मगर सोमवार दिन में वह सामान लेने सोजत के बाजार में गई थी। ग्रामीणों ने कार में सवार चार बदमाशों को आते-जाते देखा था।

पीएम के जाडन की विजिट में व्यस्त था पुलिस-प्रशासन
पीएम विजिट की व्यस्तता भांप बदमाशों ने की वारदात सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी के जाडन की विजिट में पुलिस-प्रशासन व्यस्त था। चुनाव को लेकर पुलिस की आर से जिले में एंट्री आऔर एग्जिट पॉइंट पर फिक्स पिकेट्स लगा सुरक्षाकर्मी तैनात थे, लेकिन वाहनों की चैकिंग में शिथिलता बरती गई। इसका फायदा बदमाशों ने उठाया आऔर लूट व चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA