
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
सिरोही-सुविधा : नए साल से पहले राशन की दुकानों पर लगेंगे आई स्कैनर, पलक झपकते ही होगी पहचान
राशन डीलर की दुकानों पर नए साल से आई स्कैनर लगेंगे, जिससे बढ़ती उम्र के कारण अंगूठे के फिंगर प्रिंट नहीं आने पर खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन नहीं मिलने से परेशान लाभार्थियों को जल्द राहत मिलेगी। पोस मशीन पर ऐसे लाभार्थियों के अंगूठे की जगह आंख की पुतलियों से सत्यापन के लिए राशन की दुकानों पर आई स्कैनर लगाए जाएंगे।
नए साल के पहले यह स्कैनर राशन की दुकानों पर स्थापित कर दिए जाएंगे। अधिकारियों के अनुसार बढ़ती उम्र के साथ अंगूठे के फिंगर प्रिंट की समस्या हो जाती है। साथ ही मजदूरों, खून की कमी से पीड़ित लोगों को इस समस्या का ज्यादा सामना पड़ रहा है। राशन की दुकानों पर रिकार्ड चैक करने पर सामने आया कि ऐसे भी लाभार्थी थे, जिनका एक बार सत्यापन हो गया, लेकिन दूसरी बार नहीं हुआ। बताया कि राज्य सरकार की ऐसी योजना तो है, पर फिलहाल आचार संहिता हटने के बाद नई सरकार फैसला करेगी। इसी तरह किसान और ग्रामीण क्षेत्रों के काम-काज करने वाली महिलाओं के हाथ के अंगुलियों और अंगूठे की रेखाएं भी घिस जाती है।
टीम देगी आई स्कैनर के संचालन का प्रशिक्षण
अगर ये योजना लागू हुई तो पोस मशीनों में आई स्कैनर अटैच करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए हर जिले में संबंधित फर्म की एक टीम जाएगी और राशन विक्रेताओं को आई स्कैनर के संचालन की जानकारी देगी। फर्म के टेक्नीकल एक्सपर्ट मोबाइल फुटवर्क सर्वे भी करेंगे, ताकि इसका पता लगाया जा सके कि किस इलाके में किस मोबाइल ऑपरेटर का नेटवर्क बेहतर मिलेगा। वहां पर उसी कंपनी की सिम मशीन में लगाई जाएगी। टेंडर शर्तों के अनुसार फर्म की ओर से राशन की दुकानों पर स्कैनर लगाने का काम शुरु होगा।
अभी सत्यापन में लगता है एक मिनट से अधिक समय
पोस मशीन पर ऐसे लोगों की बायोमैट्रिक पहचान नहीं हो पाती है। इस कारण पोस मशीन के साथ आई स्कैनर भी अटैच किया जाएगा। इससे आंखों की पुतलियों को स्कैन कर उपभोक्ता की पहचान की जाएगी। उसके राशन देने में परेशानी नहीं आए। मशीन से लाभार्थी का सत्यापन करने पर 60 सैकंड से ज्यादा का समय लगता है, लेकिन अंगूठा घिस जाने वाले लाभार्थियों का स्कैनर से पलक झपकते ही सत्यापन होगा।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA