पालड़ी एम-सड़क हादसों में दो युवकों की मौत: एक से टकराई बाइक, एक को ट्रॉला ने मारी टक्कर;

PALI SIROHI ONLINE

खीमाराम मेवाड़ा

सिरोही-पालड़ी एम थाना क्षेत्र में दो दिन में अलग-अलग जगह हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। एक हादसे में बाइक की टक्कर लगने से पैदल जा रहा युवक गंभीर घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान पालनपुर में मौत हो गई। वहीं, दूसरे हादसे में बाइक सवार को ट्रॉला ने टक्कर मार दी। पुलिस ने मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

पालड़ी एम थाना क्षेत्र में अणदौर गांव के मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम को पैदल जा रहे भगा राम पुत्र वेलाराम को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सिर के बल नीचे गिर गया और बेहोश हो गया। उसे इलाज के लिए पहाड़ियां अस्पताल, फिर स्वरूपगंज अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया। जहां से रेफर होने पर परिजन उसे पालनपुर गुजरात ले गए। वहां इलाज के दौरान सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव लेकर पालड़ी एम के सरकारी अस्पताल की मॉर्क्युरी पहुंचे। पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

वहीं, सोमवार शाम को उत्थमण कट के पास गोडाना निवासी पुनाराम पुत्र गोमाराम मेघवाल उसकी बाइक पर सड़क के किनारे-किनारे चल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रॉला ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। वह नीचे गिरकर बेहोश हो गया। जिसे इलाज के लिए पालड़ी एम के सरकारी अस्पताल ले जाएगा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरोही रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को सिरोही अस्पताल की मॉर्क्युरी में रखवाया तथा मंगलवार दोपहर को पोस्टमॉर्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA