सेवाड़ी में स्वामीनारायण भगवान को लगाया 551 व्यंजनों का भोग

PALI SIROHI ONLINE

बाली । सेवाड़ी में स्वामीनारायण भगवान को लगाया 551 व्यंजनों का भोग
सेवाड़ी। बी ए पी एस स्वामीनारायण सत्संग मंडल सेवाड़ी के तत्वाधान में जयपुर अक्षरधाम मंदिर के संत पूज्य परम मुनि स्वामी व पूज्य धर्म निलय स्वामी के सानिध्य में अन्नकूट महोत्सव का अयोजन हनुमान वाटिका किया गया

जिसमे भगवान स्वामीनारायण,राधा कृष्ण देव,शिव पार्वती,गणपति,राम सीता व गुरु परंपरा को 551 व्यंजनों का भोग लगाया गया।मंडल संचालक डा.हरेश रावल ने बताया कि गांव के हरि भक्त महिलाओं ने स्वयं अपने हाथो से अलग अलग प्रकार के व्यंजन बनाकर लाए गए व भगवान को नेवेध चढ़ाया गया ।

अन्नकूट महोत्सव में लगभग 1500 हरिभक्तो व ग्राम वासियों ने भाग लिया। बाल कलाकारों द्वारा भगवान के रसप्रद भजनों द्वारा माहोल भक्तिमय बनाया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जितेंद्र गहलोत, भरत ओझा,हीराराम माली,शंकर माली,मोहन चौधरी,युवराज चौधरी, छगन माली,ललित गर्ग,संजय सांखला,गुंजन पालीवाल,प्रवीण सुथार,कमलेश गहलोत,रणजीत रावल,अरुण सैन,शिव लाल सुथार ,हितेश जोशी,भावेश रावल व युवती कार्यकर्ताओं में दीपिका माली,नम्रता गहलोत,ईशा गहलोत,भानु श्री,सुनीता बोड़ा, तरुणा गर्ग,सोनू गहलोत,मानसी माली आदि ने सहयोग किया।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA