दिसंबर के पहले सप्ताह राजस्थान में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी: 10 डिग्री के नीचे जा सकता है पारा, बारिश होने की भी संभावना

PALI SIROHI ONLINE

जयपुर-दिसंबर के शुरुआती सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ सकती है। इस दौरान कई शहरों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे जा सकता है। इसके पीछे कारण 27 नवंबर को आने वाला एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस है। इसके असर से पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल में अच्छी बर्फबारी होने की संभावना है। इस सिस्टम का असर राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है। इसके कारण बादल छाने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

राजस्थान में आज मौसम ठंडा है। कुछ शहरों के तापमान में गिरावट हुई है। शेखावाटी के सीकर, फतेहपुर में एक बार फिर तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। हिल स्टेशन माउंट आबू में भी तापमान आज एक डिग्री सेल्सियस गिरकर 7 पर आ गया। जयपुर में कल देर शाम हवा चलने से सर्दी और बढ़ गई।

पश्चिमी राजस्थान में छाए बादल

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जैसलमेर एरिया में आज सुबह आसमान में हल्के बादल और धुंध रही। एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस जो अभी अफगानिस्तान के ऊपर एक्टिव है। उसके प्रभाव से पाकिस्तान, राजस्थान के कुछ हिस्सों में बादल आ गए हैं। हालांकि इस सिस्टम की तीव्रता कम होने के कारण इससे बारिश होने की संभावना बहुत कम है। जैसलमेर में आज न्यूनतम तापमान 15.4 और बीकानेर 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

हवा चलने से बढ़ी ठिठुरन

जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, बीकानेर, चूरू, गंगानगर समेत कई शहरों में बीती रात हल्की स्पीड से सर्द हवाएं भी चलनी शुरू हो गई। इससे सुबह-शाम यहां ठिठुरन बढ़ गई। जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस तक आ गया। आज शहर में मौसम साफ है, लेकिन हल्की धुंध के कारण धूप कमजोर है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA