अजारी-वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन: स्वाभिमान मंच

PALI SIROHI ONLINE

वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन: स्वाभिमान मंच

पिंडवाड़ा-अजारी गांव में समस्त रावल ब्राह्मण बारह शासन समाज खेलकूद प्रतियोगिता 2023 दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम रावल स्वाभिमान मंच द्वारा आयोजित स्मेशिंग एवम शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का भव्य एवम शानदार आयोजन गुरुकुल पब्लिक स्कूल ,माध्यमिक विद्यालय अजारी में दिनांक 17/11/ 2023 से 20/11/2023 तक हुआ जिसमें समाज के विभिन्न हिस्सों से आई हुई कुल 48 टीमों ने भाग लिया जिसमे मारकंडे क्लब अजारी ,कैलाशनगर, केके आर कोदरला, आदर्श ,रावल हॉस्टल सिरोही ,पिंडवाड़ा, पट्टा परगना ,जनापुर, सिरोही रोड, नितोडा ,रोहिडा ,देलदर ,नई जमीन एसाउ स्पाटन आदर्श पिंडवाड़ा इत्यादि टीमों ने भाग लिया ।शूटिंग बाल प्रतियोगिता प्रथम पंचदेवल दानावा विजेता और के के आर कोदरला उपविजेता रही ।वही तीसरे स्थान पर देलदर ने कब्जा किया । स्मेशीग में आदर्श विजेता रही और मारकुंडे क्लब उपविजेता और रावल हॉस्टल सिरोही तीसरे स्थान पर रही । स्वाभिमान मंच एवं आयोजन कर्ता द्वारा शूटिंग और स्मेशिंग दोनो में अलग अलग रूप से विजेता उपविजेता और तीसरे स्थान हेतु टीम को नकद राशि एवं पारितोषिक ट्रॉफी एवम शील्ड प्रदान की गईं ।इस वाली बॉल प्रतियोगिता में शूटिंग में 22 और स्मेशिंग में 26 टीम कूल 40 टीमों ने भाग लिया । मेंन ऑफ द सीरीज स्मेशिंग में लक्षित रावल और शूटिंग मे ऋतुराज को प्रदान की गई ।
फाइनल मुकाबले अत्यंत रोचक रहे ।समापन कार्यक्रम में मंच के पदाधिकारी जिसमे महेन्द्रजी
भंदर, दिनेशजी अरटवाडा ,देवजीबा, दिनेश पालड़ी, भंवरभाई ऐसाउ, शांतिलाल दानावा,लुंबाराम कैलाशनगर,राजूभाई गोयली, विनोद गोयली ,अनिल आबूरोड उपस्थित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता प्रभारी जयेश (सनी भाई )पिण्डवाङा,योगेश रावल अजारी गोपाल रावल केलाश नगर
अंकित रावल कैलाशनगर रतनराज आदर्श आयोजन कमेटी सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया संगठित युवा सुरक्षित समाज शिक्षित युवा विकसित समाज रावल स्वाभिमान मंच

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA