पिंडवाड़ा- तेज रफ्तार ट्रॉला और बस में भिड़ंत, तीन घायल, मची चीक पुकार, सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा;

PALI SIROHI ONLINE

पिंडवाड़ा। तेज रफ्तार ट्रॉला और निजी ट्रेवल्स बस आपस में टकराने के बाद सड़क से नीचे गड्ढे में उतर कर पलट गए। हादसे में बस सवार तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें निजी और 108 एम्बुलेंस से पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है। घटना पिंडवाड़ा ब्यावर फोर लाइन स्थित पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में जनापुर चौराहे के पास सोमवार रात करीब 11 बजे हुई।

जानकारी के अनुसार जनापुर चौराहे पर तेज रफ्तार ट्रॉला और बस आपस में एक दूसरे को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में उतरकर पलट गए। हादसे में तीन घायलों को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

हादसे की सूचना पर पिंडवाड़ा के डीएसपी जेठू सिंह करनौत और थाने के हेड कॉन्स्टेबल कानाराम दल सहित घटनास्थल पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल कानाराम कर रहे हैं, कि हादसा किन कारणों से तथा किसकी गलती से हुआ। हादसा चौराहे पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है, जिसके आधार पर पुलिस गे की जांच कर रही है।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA