
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली | इंदिरा कॉलोनी में सोमवार दोपहर को मुंह बांधकर आए तीन-चार युवकों ने पहले तो एक घर के बाहर खड़ी स्कोर्पियो में तोड़फोड़ की आऔर बाद में पेट्रोल छिड़क उसमें आग लगा दी। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक गाड़ी जल चुकी थी। दिनदहाड़े आवासीय बस्ती में फिल्मी स्टाइल में हुई घटना से मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
घटना से गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर विरोध जताया। टीपी नगर थाने से पुलिस दल मौके पर पहुंचा आऔर लोगों को आश्वस्त किया कि गाड़ी में आग लगाने वाले आरोपियों का पता लगा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। देर शाम को टीपी नगर थाने में पापड़ फैक्ट्री के पास रहने वाले नटवर पुत्र केवलचंद हीरागर की आर से हड़मंत उर्फ हेमंत माली समेत अन्य लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ कर गाड़ी में आग लगाने व एससी-एसटी एक्ट में केस दर्ज कराया गया।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA