कुत्तों के काटने से मासूम की मौत: 2 दिन की नवजात को मरने के लिए लावारिश छोड़ा,

PALI SIROHI ONLINE

पाली-महज 2 दिन की मासूम नवजात को जन्म देने वाली मां ने मरने के लिए सड़क किनारे लावारिश छोड़ दिया। कुत्तों मासूम की बॉडी पर 50 से ज्यादा जगह काटा। जिससे वह गंभीर घायल हो गई। उधर से गुजर रहे दो युवकों ने देखा तो तुरंत उसे हॉस्पिटल ले गए। जहां इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।

घटना पाली शहर के बजरंगबाड़ी क्षेत्र की है। यहां सोमवार को झाड़ियों में दो दिन की मासूम को कुत्ते नौंच रहे थे। उसके रोने की आवाज सूनकर सरफराज, शादाब और मोहसीन रूके। कुत्तों को भगाया और मासूम को कपड़े में लपेटकर बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां रेजिडेंट डॉ. मृदुल व्यास ने घायल नवजात को अटेंड किया और एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया। लेकिन कुत्तों के काटने से मासूम का काफी खून बह गया था और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

पीडियाट्रिक विभाग के HOD डॉ. आरके विश्नोई ने बताया कि नवजात को जब हॉस्पिटल लाए तब वजन करीब 3 किलो तक था। उसके हर अंग से खून निकल रहा था। करीब 50 से अधिक जगह कुत्तों के नौंचने के निशान मासूम की बॉडी पर थे। नवजात की नाल तक नहीं गिरी थी। शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई टैग तक नहीं था। वार्ड में भर्ती कर उसे तुरंत सीपीआर दिया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।

पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…

ट्विटर
twitter.com/SirohiPali

फेसबुक
facebook.com/palisirohionline

यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA