
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
जोधपुर-महामंदिर थाना पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
आरोपी दो महीने में कई वारदातें कर चुके हैं, उनसे लूट के 23 मोबाइल बरामद किए हैं। वहीं तीन दिन पहले हुई वारदात में उपयोग की गई स्कूटी भी बरामद कर ली है।
महामंदिर थानाधिकारी ने बताया कि शनिवार को साहिल (31) पुत्र मो. हनीफ निवासी सिंधियों का बास, नागौरी गेट ने केस दर्ज कराते हुए बताया कि वह शाम को मोबाइल से बात करते हुए नागौरी गेट से महामंदिर जाने वाली सडक पर चल रहा था तो पीछे से स्कूटी पर सवार दो बदमाश पास से गुजरते समय हाथ पर झपटा
मार कर मोबाइल लूट कर ले गए। पुलिस ने टीम का गठन कर तलाश शुरू की।
वारदातों का खुलासा करने के लिए आरोपी आकाश पुत्र विक्रम (23) साल निवासी नया नगर भदवासिया और अविनाश (27) पुत्र रविन्द्र निवासी नया नगर भदवासिया महामन्दिर को दस्तयान किया। पूछताछ की तो आरोपियों ने कई मोबाइल लूट की वारदात कबूल की है। आरोपियों ने एक और वारदात स्वीकार की है। इस मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लाकर पूछताछ की जाएगी।
वाहन से पीछा करते, झपटा मार लूट लेते
आरोपीगण शातिर लुटेरे हैं। ये शहर में स्कूटी से घूमते और राह में फोन पर बात करते हुए राहगीरों की तलाश करते। देखते ही उनके पीछे वाहन लेकर आते और फिर पीछे बैठा आरोपी झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर पतली गलियों से भाग जाते।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA