
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-बाकी तीनों की तलाश, पंजाब के मुक्तसर में 3 बच्चों के साथ बागोड़ा के वाटोरा निवासी पिता ने किया था सुसाइड पंजाब के मुक्तसर में बच्चों के साथ पिता द्वारा नहर में छलांग लगाने के चौथे दिन सोमवार को एक बेटी का शव मिल गया। सोमवार दोपहर को घटना स्थल से काफी दूरी पर पांच वर्षीय बेटी मनीषा (05) पुत्री जयरूपाराम का शव घटना स्थल से करीब 7 किलोमीटर मिल गया है। बाकी तीनों सुरेश, दिलीप व जयरूपाराम की चार दिनों से तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार वाटेरा निवासी जयरूपाराम मेघवाल 16 नवंबर को तीन बच्चों को साथ लेकर बाड़मेर के गुड़ामालाणी में कपड़े दिलाने गया था। वहां से तीनों बच्चों के साथ पंजाब के मुक्तसर पहुंच गया। यहां जयरूपाराम ने तीनों बेटों के साथ 17 नंवबर की सुबह को राजस्थान फीडर नहर में छलंाग लगा दी थी। घटना के बाद परिवार मौके पर पहुंचे। चार दिनों की तलाशी के बाद सोमवार शाम एक बेटी का शव मिल गया। वहां पुलिस ने मनीषा के शव का पीएम करवाकर गांव के लिए रवाना कर दिया।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
घटना के चार दिन बाद भी शव नहीं मिलने से परिवार का बुरा हाल है। परिवार के कई सदस्य पंजाब गए हुए हैं तो कुछ घर पर हैं। ऐसे में जयरूपाराम व उनके दोनों बेटों के शव नहीं मिले हैं। शव को वहां की पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाशने में जुटी है।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA