
PALI SIROHI ONLINE
जयपुर-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज शाम जयपुर में मेगा रोड शो हो रहा है। ओपन जीप में सवार हुए मोदी करीब 4 किलोमीटर चलेंगे। जीप में मोदी के साथ प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद हैं।
पीएम मोदी का रोड शो सांगानेरी गेट से शुरू हुआ। रोड शो के दौरान पीएम ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। रोड शो ये बापू बाजार, नेहरू बाजार होते हुए किशनपोल बाजार पहुंचेगा। उसके बाद छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ जाएगा। जौहरी बाजार होते हुए फिर से सांगानेरी गेट पहुंचकर खत्म होगा।
रोड शो में परकोटे की किशनपोल, हवामहल और आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र कवर हो रही है। इन तीनों सीटों पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। वहीं, इस बार बीजेपी ने तीनों सीटों पर नए प्रत्याशी उतारे हैं। ऐसे में बीजेपी पीएम के रोड शो के जरिए इन तीनों सीटों को साधना चाहती है। दरअसल, यह तीनों सीटें जयपुर शहर में मुस्लिम बाहुल्य सीटें मानी जाती हैं।
जयपुर में प्रधानमंत्री का पहला रोड शो
यह पहला मौका है, जब जयपुर में प्रधानमंत्री का रोड शो हो रहा है। इससे पहले मोदी ने जयपुर में रोड शो नहीं किया। पीएम मोदी ने पिछले चुनावों में जयपुर में जनसभा को संबोधित किया था। वहीं, इस बार भी पीएम मोदी की जयपुर में 25 सितंबर को सभा हुई थी।
रोड शो में होंगे 12 सांस्कृतिक मंच
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी संभाल रहे पूर्व उप महापौर मनीष पारीक ने बताया कि रोड शो के पूरे रास्ते में 12 सांस्कृतिक मंच बनाए गए। इसमें 2 पर बैंड वादन हो रहा है। 1 मंच पर 101 ब्राह्मणों की ओर से सृष्टि वाचन किया जा रहा है। वहीं, 9 सांस्कृतिक मंचों पर राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है। इसमें कालबेलिया, घूमर, कच्ची घोड़ी, मांड गायन सहित नगाड़ा वादन और अन्य कलाकारों की ओर से प्रस्तुतियां दे रहे हैं।।
4 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी लगाए
सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 4 हजार अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर परकोटे में यातायात पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है। जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग नहीं की गई। ये मार्ग नो-व्हीकल जोन रहे।
पाली सिरोही ऑनलाइन के सोशियल मीडिया हैंडल से जुड़ें…
ट्विटर
twitter.com/SirohiPali
फेसबुक
facebook.com/palisirohionline
यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://youtube.com/channel/UCmEkwZWH02wdX-2BOBOFDnA